पतंजलि गुरुकुलम (गर्ल्स) हरिद्वार की कुल 36 छात्राओं ने यहां वंदना कटारिया स्टेडियम में आयोजित मिनी और सब-जूनियर भार वर्ग की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 21 स्वर्ण, 12 रजत और 3 कांस्य पदक सहित 36 पदक जीते। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं जिला खेल कार्यालय हरिद्वार के सहयोग से किया गया।
Posted inHaridwar
पतंजलि गुरुकुलम ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 36 पदक जीते
