मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के 13 जिलों में आदर्श संस्कृत ग्राम योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत आने वाले समय में इन गांवों में संस्कृत भवन और सरकारी प्राथमिक संस्कृत विद्यालय स्थापित किए जाएंगे।
चयनित गांवों में देहरादून का भोगपुर, टिहरी का मुखेम, उत्तरकाशी का कोटगांव, पौड़ी का गोड़ा, रुद्रप्रयाग का बैंजी, चमोली का डिम्मर, पिथौरागढ़ का उर्ग, अल्मोड़ा का जयंती पांडेकोटा, बागेश्वर का शेरी, चंपावत का खर्ककर्की, हरिद्वार का नूरपुर पंजनहेड़ी, नैनीताल का पांडेगांव और ऊधम सिंह नगर का नागला तराई शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने उत्तरकाशी और पौड़ी में हाल की आपदाओं पर दुख व्यक्त किया और प्रभावित लोगों के पुनर्वास कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आदर्श संस्कृत ग्रामों की स्थापना से संस्कृत भाषा का प्रसार होगा और यह पहल करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।