अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) विजय कुमार जोगदंडे ने कहा है कि प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के स्तर पर चुनाव पाठशालाओं का रोस्टर तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में स्कूल व कॉलेजों में कैंपस प्रशासकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। बुधवार को राज्य सचिवालय में सीडीओ व मुख्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसीईओ ने यह आदेश दिए। बैठक में जोगदंडे ने जिलों द्वारा किए गए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों व जन जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से जिले के स्वीप आइकॉन, निर्वाचन साक्षरता क्लब, डिग्री कॉलेजों में कैंपस प्रशासक व चुनाव पाठशाला के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्वीप आइकॉन को ईएलसी व चुनाव पाठशाला कार्यक्रमों में नियमित रूप से आमंत्रित किया जाए। एसीईओ ने निर्देश दिया कि ईएलसी और परिसर प्रशासकों के डेटा का सत्यापन किया जाना चाहिए और उनकी नियमित गतिविधियों का डेटाबेस तैयार किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय मेगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा इन कार्यक्रमों में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया जाए। एसीईओ ने सुझाव दिया कि मतदाता जागरूकता एवं स्वीप गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग किया जाए। बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, मुक्ता मिश्रा तथा सभी जिलों के सीडीओ एवं सीईओ उपस्थित थे।