लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू किशोरी के अपहरण की घटना से गांव में तनाव व्याप्त है। पथराव की घटना के बाद पुलिस ने ड्रोन से निगरानी बढ़ा दी है। किशोरी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपित युवक और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक गांव की एक हिंदू किशोरी को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि युवक के परिवार ने छत से पथराव कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस ने गांव पहुंचकर स्थिति को संभाला।
हिंदू संगठनों ने भी गांव में हंगामा किया। फिलहाल तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है। जबकि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी व आरोपित युवक की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रहे हैं। जल्द बरामदगी न होने पर किशोरी के पिता ने आत्मदाह की की चेतावनी दी है।
कक्षा नौ की छात्रा बताई गई किशोरी
लक्सर कोतवाली की भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम समुदाय का एक युवक हिंदू समुदाय की किशोरी को बहला-फुसलाकर कर ले गया। किशोरी कक्षा नौ की छात्रा बताई गई है। रविवार सुबह किशोरी के स्वजन व ग्रामीण व पूछताछ करने आरोपित के घर की ओर जा रहे थे तो किशोरी को ले जाने वाले युवक के भाई साजिद ने उनके साथ बदसुलूकी की गई।आरोप है कि इस दौरान रास्ते में आरोपित के स्वजनों और समुदाय के कुछ अन्य ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया। जिससे अफरा तफरी मच गई। लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर सीओ लक्सर नताशा सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, कोतवाल राजीव रौथान, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
तनाव को देखते हुए खानपुर व पथरी थाने की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। किशोरी व युवक की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया है।
पत्थरबाजी के बाद ड्रोन से निगरानी
गांव में पथराव की घटना के बाद हरकत में पुलिस ने ड्रोन के जरिए छतों की निगरानी की। पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।