मानसून के दौरान देहरादून की कई सड़कों पर बार-बार जलभराव की समस्या को देखते हुए महापौर सौरभ थपलियाल ने प्रिंस चौक का स्थलीय निरीक्षण किया तथा क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि जल निकासी व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि शहर की रेलवे कॉलोनी में जल निकासी व्यवस्था बनाने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य देहरादून नगर निगम या राज्य प्रशासन के सहयोग से किया जा सकता है।
Posted inDehradun
मेयर ने जलभराव मुक्त दून पर दिया जोर
