उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से जुड़े गोकशी मामले के मुख्य आरोपी के सहसपुर में छिपे होने और देहरादून से भागने की योजना बनाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस ने बुधवार को सहसपुर से इशान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह घायल हो गया था और उसे सहसपुर अस्पताल भेजा गया था। गौरतलब है कि एसएसपी ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम घोषित किया था। पूछताछ के दौरान एहसान ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर 13 गायों का अवैध वध किया था और उनका मांस बेचा था। गौरतलब है कि दून पुलिस और सिरमौर पुलिस (हिमाचल प्रदेश) ने मंगलवार को एक समन्वित कार्रवाई के तहत इसी मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था – आठ सहसपुर से और दो सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के पुरुवाला क्षेत्र से।
Posted inUttarakhand
मुठभेड़ के बाद सहसपुर से गौकशी का आरोपी गिरफ्तार
