नैनीताल जिला मुख्यालय से 13 किमी दूर जमीरा गांव के विद्यार्थियों को रोज पढ़ाई से पहले चार किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर इंटर कॉलेज पहुंचना पड़ता है। उबड़खाबड़ रास्ता और कटीली झाड़ियां छात्र-छात्राओं को जख्म दे रही हैं। स्कूल आने और जाने में उन्हें करीब 14 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।
Posted inNainital
पढ़ाई के लिए पहले 4 किमी की खड़ी चढ़ाई, गांव का रास्ता उबड़-खाबड़
