उत्तराखंड के समाजसेवियों और वरिष्ठजनो ने वृहद कौथिक घुघुति उत्सव मेले के आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए देहरादून में शुरू की बैठकें

उत्तराखंड के समाजसेवियों और वरिष्ठजनो ने वृहद कौथिक घुघुति उत्सव मेले के आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए देहरादून में शुरू की बैठकें

मंगलवार दिनांक 24.12.2024 को देहरादून के उज्जवल रेस्टोरेंट में बलदेव चंद्र भट्ट की अध्यक्षता में कौथिग घुघुती उत्सव कार्यक्रम के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे।

सभी सदस्यों ने मिलकर तय किया की आगामी उत्तरायणी पर्व के उपलक्ष्य में देहरादून में उत्तराखंड के प्रसिद्ध और सांस्कृतिक लोक त्योहार कौथिग घुघती उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इस उत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति से सभी को रूबरू कराना होगा। इस मेले यानी कौथिग में कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी रखी जायेगी। इस कार्यक्रम में कुमाऊ, गढ़वाल और जौनसार की संस्कृति को भी दर्शाया जाएगा।

बैठक में कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमे अध्यक्ष पद पर श्रीमती शर्मिष्ठा कफलिया, कोषाध्यक्ष पद पर श्री दिनेश चंद, महासचिव पद पर श्री बलदेव भट्ट,सचिव पद पर नीता कांडपाल एवं संरक्षक पद के लिए श्री अनिल गोयल, डॉक्टर सुनीता चुफाल रतूड़ी, डॉक्टर आनंद मोहन रतूड़ी,अनुसूचित जनजाति की माननीय अध्यक्ष श्रीमती लीलावती राणा को सर्वसम्मति से चुना गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बलदेव चंद्र भट्ट जी ने पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों से प्रथम वर्ष आयोजित हो रहे कौथिग घुघुती उत्सव में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए पहाड़ की रीति रिवाज पहाड़ का पहनावा पहाड़ का खानपान पहाड़ के त्यौहार सभी चीजों को मेले में दर्शाने/ शामिल करने की अपील करी।

वहीं शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी क्वालिटी हार्डवेयर के मालिक श्री अनिल गोयल जी, चंचल स्वीट्स प्रतिष्ठान के स्वामी श्री दिनेश चंद जी, न्यू एरा डेवलपर कंपनी के मालिक हरीश सामंत जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद देने की घोषणा की, वही मार्शल स्कूल के ओनर रत्नेश जुयाल जी ने फोन पर आश्वासन दिया की मेल को सफल बनाने के लिए उनकी ओर से पूरी मदद की जाएगी

बैठक में श्री अनिल गोयल शहर के नामी व्यवसाई, चंचल स्वीट्स प्रतिष्ठान के स्वामी श्री दिनेश चंद, डॉक्टर सुनीता चुफाल रतूड़ी, श्रीमती लीलावती राणा माननीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग, श्रीमती पूनम सती, श्रीमती कुसुम पिल्खवाल,अनुपमा बिष्ट, नीता कांडपाल, श्रीमती पुष्पा भाकुनी, श्रीमती सरस्वती जोशी, श्रीमती शर्मिष्ठा कफलिया, श्री राजेंद्र वल्दिया, व्यवसाई श्री हरीश सामंत, श्री बलदेव चंद्र भट्ट, डॉक्टर सुभाष जोशी आदि उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *