देहरादून पुलिस ने भाजपा के पूर्व नेता हिमांशु चमोली को एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पौड़ी जनपद के तलासरी गाँव निवासी जितेंद्र कुमार (32 वर्ष) ने बीते गुरुवार सुबह अपनी गाड़ी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर आरोप लगाया कि हिमांशु चमोली ने रानीपोखरी क्षेत्र में जमीन सौदे के नाम पर उससे 35 लाख रुपये ठगे। वीडियो में उसने कहा कि बार-बार संपर्क करने के बावजूद उसे न तो जमीन दी गई और न ही पैसा लौटाया गया।
सूत्रों के अनुसार, 20 अगस्त की रात जितेंद्र अपने दो दोस्तों के साथ जंगल गया था। सुबह करीब 4 बजे लौटते समय उसने अपने एक दोस्त को फोन का पासकोड भेजा, माफी मांगी और फिर गोली चला दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलने पर उसके दोस्तों ने परिजनों और फिर पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने मौके से हथियार, खून के नमूने और अन्य सबूत इकट्ठा किए। जांच में यह भी सामने आया कि जितेंद्र ने 6 और 18 अगस्त को भी वीडियो रिकॉर्ड किए थे, जिनमें वह जमीन सौदे में धोखाधड़ी की बात कह रहा था।
पुलिस पूछताछ में हिमांशु चमोली ने जमीन सौदे की बात स्वीकार की, लेकिन दावा किया कि लेन-देन पूरा नहीं हो पाया और उसे भी नुकसान हुआ है। हालांकि, पुलिस ने उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर चमोली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
फिलहाल पुलिस जमीन से जुड़े दस्तावेजों और बैंक लेन-देन की गहन जांच कर रही है।