सड़क पर उतरीं ‘लेडी सिंघम’ तो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों में मची खलबली

सड़क पर उतरीं ‘लेडी सिंघम’ तो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों में मची खलबली

यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कनखल में ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू किया। शाम को भारी वाहनों की नो एंट्री रखी गई। ट्रैफिक पुलिस की सीओ नताशा सिंह ने बताया कि अभियान उनके खिलाफ चलाया जा रहा है जो अपनी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। चालान काटकर जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

 एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने कनखल क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू कराने की कवायद शुरू की है। सीओ यातायात नताशा सिंह के नेतृत्व में सीपीयू प्रभारी निरीक्षक हितेश कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर कृष्णानगर में बैरिकेडिंग कराई।10 हजार रुपए के नकद चालान किए गए,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई.

शाम पांच बजे से लेकर रात नौ बजे भारी वाहनों की एंट्री भी बंद कराई गई। इसके अलावा प्रेमनगर चौक से कृष्णा नगर चौक की तरफ जाने वाले चौपहिया वाहनों को बैरियर लगाकर रोकते हुए सिंहद्वार से भेजा गया। कृष्णानगर पुलिया पर आमने-सामने क्रासिंग को बैरिकेटिंग के माध्यम से बैरियर लगाकर डायवर्जन लागू किया गया। साथ ही देशरक्षक तिराहा से सिंहद्वार और जगजीतपुर के बीच यातायात प्रबंधन किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *