हल्द्वानी में एक बार फिर रिंग में नजर आएंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके द ग्रेट खली, आगामी 14 सितंबर हल्द्वानी के एमबी मैदान में सजेगा रेसलिंग का महामंच

हल्द्वानी में एक बार फिर रिंग में नजर आएंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके द ग्रेट खली, आगामी 14 सितंबर हल्द्वानी के एमबी मैदान में सजेगा रेसलिंग का महामंच

Contact for more information and tickets:-6397241741 / 8868813878

WWE की तर्ज पर एक बार फिर हल्द्वानी में डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीबेट चैंपियन रह चुके द ग्रेट खली रिंग में नजर आएंगे। आगामी 14 सितंबर को आठ साल बाद हल्द्वानी में द ग्रेट खली का यह दूसरा शो होगा। जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई के पंजीकृत 20 रेसलर भी रिंग में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। हल्द्वानी शहर में एक बार फिर रेसलिंग का महामंच सजने को तैयार है। शहर के बीचों-बीच स्थित एमबी इंटर कॉलेज का मैदान में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर रेसलिंग का आयोजन होना है। सीडब्लूई नाइट ऑफ़ वारियर्स के पोस्टरों से शहर की दीवारें भी पटने लगी हैं।

हल्द्वानी निवासी आयोजक और रेसलर विजय सिंह राणा ने बताया कि एमबी इंटर कॉलेज मैदान में डब्ल्यूडब्ल्यूई की तर्ज पर पूरा रेसलिंग इवेंट आयोजित होगा। इसके लिए मैदान के बीच में 4 फीट ऊंचा रिंग बनाया जाएगा। जबकि रेसलर की एंट्री के लिए 6 फीट ऊंचा रैंप होगा। रेसलर के आने पर डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरह ही म्यूजिक, लाइटिंग और आतिशबाजी होगी। बताया कि जिस तरह से डब्ल्यूडब्ल्यूई में रिंग में कुर्सी, टेबल, स्टिक, ड्रम आदि का रेसलर प्रयोग करते हैं, उसी तरह से यहां भी होगा।

महिला रेसलर का भी दिखेगा जलवा

यूकेडब्ल्यूई के रेसलिंग शो में महिला रेसलर भी अपना जलवा दिखाएंगी। इसमें 5 से 6 महिला रेसलर के शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि उनके नाम अभी तक तय नहीं हो सके हैं, लेकिन जल्द ही उनके नाम भी फाइनल किए जाने की उम्मीद है।

150 से अधिक लोगों की टीम कर रही काम

सीडब्ल्यूई नाइट ऑफ़ वारियर्स के लिए यूके डब्ल्यूई की 150 से अधिक लोगों की टीम ने तैयारी शुरू कर दी हैं। विजय सिंह राणा ने बताया कि इसकी योजना करीब दो साल से चल रही है। पहली बार यह आयोजन यूकेडब्ल्यूई करा रहा है। उन्होंने भी द ग्रेट खली की एकेडमी से ट्रेनिंग ली है। बताया कि इवेंट में टिकट सिस्टम से लोगों को एंट्री मिल सकेगी। समय शाम के पांच से रात के 10 बजे तक रहेगा।

Contact for more information and tickets:-6397241741 / 8868813878

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *