मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य प्रशासन को उत्तराखंड में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शनिवार को अपने आवास पर राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह आदेश दिए।
बैठक में सीएम ने अधिकारियों को राज्य में चल रहे सत्यापन अभियान में तेजी लाने तथा किराएदारों का सत्यापन न कराने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गलत अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की मौत के मद्देनजर धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्ग तथा तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तत्काल हिरासत में लिया जाए। साथ ही आम जनता को भी इस संबंध में जागरूक किया जाए। सीएम ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाए, ताकि आम लोग इस नंबर पर सूचना साझा कर सकें।